होली

रंगो का त्यौहार के नाम से famous है। इस दिन लोगो के घरों में ढेर सारे नई नई जिजे बनती हैं। ये दिन सबके लिए खास होता हैं । लेकिन कुछ लोगो के लिए बहुत खास .....मेरे लिए इस दिन का अलग ही मतलब है़ । इस दिन उन रंगो में मैं खुद को पाती हूं । आज के दिन मै रंगो से बातें करती हूं उनके साथ खेलूंगी ...... आज के दिन सारी बंदिशे खतम मेरी आम सी जीवन में आज लाल,हरे,नीले,पीले सारे रंग होगें मेरे आँचल में । मेरी आम सी दिखने वाली मेरी सफेद साड़ी पे आज रंगो कि बारीश होगी । आज कोई रोक नहीं आज मैं और मेरे जैसी बहुत सी औरतें गंगा के पावन तट पे ढोलक और मंन्जिरों के साथ अपने तरीके से मनांएगें होली ।क्योंकि एक यहीं तो दिन है हमारा जो हमें अपनें पूराने गम को भूलाने मे मदद करता हैं और हमेशा करता रहेगा।

Innocence

No comments:

Post a Comment